Covid-19: न्यूयॉर्क में एमर्जेंसी, बढ़ रहे संक्रमण के चलते 15 जनवरी तक रहेगा आपातकाल

By: Nov 27th, 2021 11:41 am

वॉशिंगटन। अमरीका के न्यूयॉर्क प्रांत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए वेरिएंट के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आपात स्थिति की घोषणा की गई है। न्यूयॉर्क की गर्वनर कैथी होचुल ने अपने कार्यकारी आदेश में कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को लेकर न्यूयॉर्क में इस वक्त कुछ ऐसा देखा जा रहा है, जैसा कि पिछले वर्ष अप्रैल के बाद ऐसा नहीं देखा गया। पिछले एक महीने में अस्पतालों में संक्रमण के रोगियों के भर्ती होने की संख्या में इजाफा हुआ है।

एक-एक दिन में 300 से अधिक मरीज भर्ती हो रहे हैं इसलिए मैं 15 जनवरी, 2022 तक पूरे न्यूयॉर्क प्रांत में आपातकाल की घोषणा करती हूं। उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क में इस आपातकाल में अस्पतालों की क्षमता बढ़ाई जाएगी और टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी। सुश्री होचुल ने दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए खतरनाक वेरिएंट ओमीक्रोन पर चिंताओं के बीच प्रांत में आपातकाल की घोषणा की है।

अमरीका, ब्रिटेन, कनाडा और कई यूरोपीय देशों ने नए वेरिएंट के कारण विदेशी नागरिकों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उधर, भारत में कोविड टीकाकरण में पिछले 24 घंटे के दौरान 73.58 लाख से अधिक कोविड टीके लगे। इसके साथ ही 121 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 73 लाख 58 हजार 17 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 121 करोड़ छह लाख 58 हजार 262 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड के 10,967 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 8318 कोविड मरीज ठीक हुए हैं। देश में अभी तक तीन करोड 39 लाख 88 हजार 797 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.34 प्रतिशत है। देश में अभी एक लाख सात हजार 17 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.31 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.89 प्रतिशत है। देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल नौ लाख 69 हजार 354 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 63 करोड़ 82 लाख 47 हजार 889 कोविड परीक्षण किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App