131 लाभार्थियों को छह करोड़ 97 लाख के ऋण

एसबीआई के ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम में ऋण की स्वीकृति

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग
अग्रणी जिला स्टेट बैंक केलांग द्वारा मंगलवार को एचपीपीडब्ल्यूडी ओल्ड सर्किट हाउस में एकदिवसीय ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सहायक उपायुक्त डा. रोहित शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार तथा विभिन्न बैंकों द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं में बैंकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है। विभिन्न सरकारी एवं निजी क्षेत्र के बैंकों तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मैदान में स्टाल लगाए गए हैं, जहां से लोग बैंकिंग सेवाओं का विभिन्न प्रकार की जान कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे बैंकिंग ऋण डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया को सरल बनाएं, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने सभी बैंकों से ग्राहकों को ऋण उपलब्ध करवाते समय पूर्ण सहयोग करने को कहा। जिला लाहुल-स्पीति में क्रेडिट आउटरीच माह के दौरान अब तक 131 आवेदकों को छह करोड़ 97 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

इसके अतिरिक्त सभी ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के दौरान किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने को लेकर भी महत्त्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इससे पूर्व सहायक आयुक्त ने बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहे सात सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंकों के अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए लगाए गए स्थल का निरीक्षण किया तथा बैंक व विभागों के सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक शिमला पीके शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई मंडी सुनील चौधरी, डीडीएम नाबार्ड ऋषभ ठाकुर, मुख्य प्रबंधक एसबीआई किशन सिंह तथा मुख्य जिला अग्रणी प्रबंधक एसबीआई नोरबू छेरिंग ने भी बैंकिंग से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियां मुद्रा ऋण, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजनाए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की।