मांगों को लेकर गरजी एबीवीपी

कालेज के गेट के बाहर मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई हमीरपुर ने सोमवार को इकाई अध्यक्ष रोहित की अगवाई में प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में व्यापक मांगों को लेकर महाविद्यालय के गेट पर धरना-प्रदर्शन किया । इकाई अध्यक्ष रोहित ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही छात्रों के हितों की आवाज उठाती आई है तथा आगे भी उठाती रहेगी।

प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में अनेक प्रकार की खामियां हैं जैसे कि तकनीकी विश्वविद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षक और गैस शिक्षकों के पद हैं जो कि सरकार को जल्द से जल्द भरने चाहिएं। तकनीकी विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति शीघ्र की जाए। तकनीकी विश्वविद्यालय में छात्रों से वसूली जा रही भारी भरकम फीस को कम किया जाए, महाविद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरा जाए। यूजी के रि-अपीयर के परीक्षा परिणामों को शीघ्र घोषित किया जाए और छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनावों को जल्द बहाल किया जाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह आशा करती है कि सरकार इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे तथा अगर इन्हें जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया, तो विद्यार्थी परिषद एक उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।