राजेंद्र गुढ़ा का अजब बयान; हेमा मालिनी बूढ़ी, अब कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बनाएं

By: Nov 25th, 2021 12:08 am

एजेंसियां — झुंझुनू

राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बनते ही राजेंद्र गुढ़ा ने एक विवादित बयान दिया है। बतौर मंत्री पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मंत्री गुढ़ा से लोगों ने खराब सड़कों की शिकायत की, तो उन्होंने पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर से कहा कि मेरे गांव में कैटरीना कैफ  के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए। मंत्री ने अफसर एनके जोशी से कहा कि सड़क बननी चाहिए, हेमा मालिनी के गाल जैसी। फिर खुद ही बोले कि हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई है। उन्होंने जनता से पूछा कि आजकल कौन सी एक्ट्रेस है, इस पर वहां मौजूद लोगों ने कैटरीना कैफ  का नाम लिया, तो मंत्री ने कहा कि कैटरीना कैफ  के गालों जैसी सड़क मेरे क्षेत्र में बननी चाहिए।

वैसे नेताओं द्वारा फिल्म अभिनेत्रियों के गालों जैसी सड़क बनाने का बयान देना कोई नई बात नहीं है। सबसे पहले 2005 में लालू यादव ने बिहार की सड़कों को लेकर कहा था कि यहां की सड़कें हेमामालिनी के गालों जैसी चिकनी बनेंगी। अक्तूबर 2019 में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मंत्री पीसी शर्मा इससे आगे बढ़ गए। उन्होंने खराब सड़कों को भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के गालों जैसा बताकर हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़कें बनवाने का बयान दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App