मोहाली को एक और फायर ब्रिगेड, नगर निगम में होगा निर्माण, विधायक सिद्धू ने किया श्रीगणेश

By: Nov 25th, 2021 12:06 am

मोहाली, 24 नवंबर (नीलम ठाकुर)

मोहाली नगर निगम सेक्टर 78 में एक और फायर ब्रिगेड का निर्माण कर रहा है, जो मोहाली के विस्तार क्षेत्र में अपनी सेवाएं देगा। बुधवार को मोहाली विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस मौके पर मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू, सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल, डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी और कमिश्नर कमल गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं हलका विधायक मोहाली बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि क्षेत्र में एक और दमकल की जरूरत है और अढ़ाई एकड़ क्षेत्र में 3 करोड़ रुपए की लागत से नए दमकल भवन का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दमकलकर्मियों और अन्य कर्मचारियों के ठहरने के साथ कुल 11243 वर्ग फुट का निर्माण किया जाएगा। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मोहाली शहर का लगातार विस्तार हो रहा है और गमाडा के अंतर्गत एक बड़ा क्षेत्र है जो मोहाली नगर निगम के अधीन न होने के बावजूद गमाडा क्षेत्र में दमकल की आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराई गई थीं। उन्होंने कहा कि मोहाली के फेज.1 औद्योगिक क्षेत्र स्थित दमकल विभाग से अतिरिक्त वाहन व अन्य उपकरण मंगवाए जाएंगे और साथ ही आवश्यकतानुसार अन्य उपकरण भी मंगवाए जाएंगे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App