ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर लगवाओ डोज

कोविड वैक्सीनेशन का सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने को दिए निर्देश

निजी संवाददाता-राजगढ़
राजगढ़ उपमंडल में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज सभी पात्र व्यक्यिों को लगा दी जाएगी, ताकि 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज से वंजित न रहे। यह बात एसडीएम एवं उपमंडलीय कोविड टास्क फोर्स कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि उपमंडल में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय पर पूर्ण करें और कोविड टीका लगाने के लिए प्रतिदिन अधिक से अधिक स्थान निर्धारित करें, ताकि सभी पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य समय पर पूर्ण किया जा सके।

एसडीएम ने आशा कार्यकर्ताओं तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिन-जिन स्थानों पर वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित किए गए हैं, उन क्षेत्रों के सभी पात्र लोगों को प्रतिदिन फोन द्वारा सूचित कर कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि सभी लोग कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगा सकें। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रधान व वार्ड मेंबर टीकाकरण स्थल पर उपस्थित रह कर लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति दूसरी डोज लगाने से वंचित ना रहे। बैठक में तहसीलदार राजगढ़ कपिल तोमर, चिकित्सा अधिकारी डा. गीतांजली ठाकुर, खंड समन्वयक एमके कौशल, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक उर्मिल धवन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।