देशभक्ति पर आशा की स्पीच लाजवाब

By: Nov 26th, 2021 12:59 am

केलांग। युवाओं में राष्ट्रीयता और देश भक्ति की भावना पैदा करने और उनके नेतृत्व में लिखार लाने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र केलांग द्वारा गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय कुकुमसेरी देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण, सब का साथ सब का विकास सब का विश्वास विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ युवा केंद्र संगठन के उपनिदेशक राम सिंह थामस ने किया। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता खंड स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक आजादी का अमृत महोत्सव और गणतंत्र दिवस 2022 को मानने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।

इस भाषण प्रतियोगिता में कुमारी आशा राजकीय महाविद्यालय कुकुमसेरी की विद्यार्थी ने प्रथम स्थान हासिल किया। कुमारी आरती द्वितीय और कुमारी पूजा तीसरे स्थान पर रही। जिला स्तर पर प्रथम आने वाली कुमारी आशा अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: पांच हजार, दो हजार और एक हजार रुपए नकद इनाम और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी अनिता ने प्रतिभागियों को अपने करकमलों से परितोषक वितरण किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App