Covid-19: दस हजार मरीजों ने तोड़ी कोरोना की चेन, 98.33 फीसदी की दर से स्वस्थ हो रहे संक्रमित

By: Nov 26th, 2021 11:36 am

नई दिल्ली। देश में कोविड टीकाकरण में पिछले 24 घंटे के दौरान 83.88 लाख से अधिक कोविड टीके लगे। इसके साथ ही 120.27 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 83 लाख 88 हजार 246 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 120 करोड़ 27 लाख तीन हजार 659 कोविड टीके दिए जा चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 9868 कोविड रोगी स्वस्थ हुए हैं। अभी तक तीन करोड 39 लाख 77 हजार 830 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.33 प्रतिशत है ।

पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 10549 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी एक लाख 10 हजार 133 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.32 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.89 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 488 लोगों की मृत्यु कोविड संक्रमण से हुई है। देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल 11 लाख 81 हजार 246 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में कुल 63 करोड़ 71 लाख छह हजार नौ कोविड परीक्षण किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App