डेमोक्रेसी वैन बताएगी मतदान के महत्त्व

By: Nov 27th, 2021 12:17 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डीसी राणा ने गुरुवार को कार्यालय परिसर से लोगों को फोटो मतदाता सूचियों के निरीक्षण के दौरान अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के प्रति जागरूक करने के लिए डेमोक्रेसी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डेमोक्रेसी वैन 25 नवंबर को चंबा, 26 नवंबर को भरमौर, 27 नवंबर को चुराह, 28 नवंबर को डलहौजी विधानसभा क्षेत्र जबकि 29 नवंबर को भटियात विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेगी। उन्होंने बताया कि डेमोक्रेसी वैन का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि वह फोटोयुक्त मतदाता सूची के निरीक्षण के दौरान अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं। डीसी राणा ने लोगों से आह्वान किया है कि फोटोयुक्त मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 का कार्यक्रम 10 नवंबर से 9 दिसंबर तक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला चंबा के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रगति पर है।

लोकसभा और विधानसभा निर्वाचनों के लिए प्रयोग होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पहली जनवरी 2022 को तिथि के आधार पर संक्षिप्त पुनरीक्षण 10 नवंबर से 9 दिसंबर तक किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी पात्र नागरिक अपने स्तर पर स्वयं मोबाइल द्वारा वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करकेए ईसीआई वेबसाइट पर नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल व ऑनलाइन वोटर पोर्टल पर जाकर समुचित दावा व आक्षेप प्रस्तुत कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी निर्वाचनों से पूर्व फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु यह विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण है। उन्होंने जिला के समस्त नागरिकों, राजनीतिक दलों, गैर सरकारी, स्वयंसेवी संगठनों, महिला मंडलों एवं युवक मंडलों से आह्वान किया है कि वे पुनरीक्षण की अवधि 10 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रारूप में प्रकाशित मतदाताओं की सूचियों का निरीक्षण कर लें तथा समुचित फार्म पर दावे व आक्षेप प्रस्तुत करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App