कांगड़ा में बढ़ी नशा तस्करी-चोरी, पुलिस हाई अलर्ट
एसपी डाक्टर खुशहाल शर्मा बोले, जिला में सितंबर और अक्तूबर में एनडीपीएस के 32 मामले दर्ज
नरेन कुमार – धर्मशाला
जिला कांगड़ा में लगातार नशा तस्करी व चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है, जिसे लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह से हाई अलर्ट पर आ गया है। एसपी डाक्अर खुशहाल शर्मा ने कहा कि मादक द्रव्यों को नियंत्रित करने और इन मामलों में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जिला में पिछले दो माह में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 32 मामले दर्ज किए गए। इनमें से तीन अभियोगों में चरस की वाणिज्यक मात्रा बरामद की गई है। उक्त दो महीनों के दौरान ही 107.36 ग्राम हेरोईन, चार किलो 907 ग्राम चरस, एक किलो 34 ग्राम चुरापोस्त, 112 कैप्सूल तथा 51 हजार 600 रुपए की नकदी रिकवर की गई है। इसी दौरान मादक द्रव्य तस्करी में संलिप्त 12 आरोपियों की कुल पांच करोड 96 लाख की चल व अचल संपति भी प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जब्त करने के आदेश पारित हुए हैं। एचडीएम
दो महीनों में 71 सड़क दुर्घटनाओं में 21 की मौत
जिला कांगड़ा में दो माह के दौरान ही सड़क दुर्घटनाओं के 71 मामले दर्ज हुए। इन सड़क दुर्घटनाओं में 21 व्यक्तियों की मृत्यु व 77 व्यक्ति घायल हुए हैं। एसपी ने कहा कि इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दोपहिया वाहनों के चालक व पीछे बैठी सवारी की सुरक्षा के मध्यनजर दोनों को अनिवार्य रुप से हेलमेट पहनना सुनिशिचत किया जा रहा हैं। इसके अलावा उक्त दो माह के दौरान मोटरवाहन अधिनियम के अंतर्गत 13 हज़ार 113 चालान किए गए, जिनमें 43,87,100 रुपए जुर्माना वसूला गया।
अवैध शराब और तस्करी पर 94 मामले दर्ज
जिला कांगड़ा में अवैध रूप से शराब रखने और इसको बेचने के मामलों पर भी पुलिस कार्रवाई की है। दो माह के दौरान ही कांगड़ा पुलिस ने जिला भर में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 94 अभियोग पंजीकृत किए। इनमें 1259005 एमएल देशी शराब, 160750 एमएल अवैध शराब तथा 60 हजार एमएल अंग्रेजी शराब बरामद की।
गाडिय़ों के चेसी नंबर भी किया जा रहे चैक
एसपी ने कहा कि वाहन चोरी के मामलों में सामने आया है कि इन वारदातों को शातिर रात 12 से सुबह पांच बजे तक अंजाम दे रहे हैं। अब पुलिस की ओर से जिला भर में नाकेबंदी भी इसी समय के दौरान की जा रही है। इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। यहां तक कि बाहर जाने वाले वाहनों की भी चैकिंग की जा रही है, तथा चैसी नंबर भी चेक करके वाहन के दस्तावेजों से मिलान किया जा रहा है, जिससे यह पता चल सके कि वाहन चोरी का तो नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला किसी को भी कानून तोडऩे की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता का सहयोग चाहिए। जनता के सहयोग से ही अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
दो माह में चोरी-सेंधमारी के 20 मामले दर्ज
जिला में दो माह के दौरान चोरी व सेंधमारी के 20 मामले दर्ज हुए। चोरी के मामलों के अंतर्गत 31,16,040 रुपए की चोरीशुदा संपत्ति में से 12,48,000 रुपए की रिकवरी की गई। वहीं, सेंधमारी के अंतर्गत 13,94,100 रुपए की चोरीशुदा संपति में से 8,09,100 रुपए की संपति की रिकवरी तथा रौबरी के अंतर्गत एक सौ प्रतिशत चोरीशुदा संपति की रिकवरी की जा चुकी हैं। एसपी ने कहा कि हाल ही में जिला में वाहन चोरी के कुछ मामले दर्ज हुए हैं। इन मामलों की जांच को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला कांगडा स्थित धर्मशाला के नेतृत्व में विशेष अन्वेषण टीम का गठन किया गया है।
खनन पर 306 चालान, 17 लाख से अधिक जुर्माना
परिजनों के हवाले किए 127 गुमशुदा
एसपी कांगड़ा ने कहा कि माइनिंग एक्ट के अंतर्गत दो माह में ही जिला में विभिन्न क्षेत्रों में 306 चालान करके 17,04,700 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसी अवधि के दौरान माइनिंग एक्ट के अंतर्गत तीन अभियोग भी पंजीकृत किए गए।
जिला में दो माह के दौरान ही 127 गुमशुदा की तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किए हैं। जिसमें एसपी डा. खुशहाल शर्मा ने कहा कि दो महीनों में जिला में गुमशुदा 35 पुरूष, 78 महिलाएं, दो बालक तथा 12 बालिकाओं को तलाश कर परिजनों के हवाले किया गया। पुलिस इन मामलों में तेजी से पड़ताल कर रही है, ताकि फरियादियों को राहत प्रदान की जा सके।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App