लुट गए किसान: नौहराधार, हरिपुरधार में बारिश ने तबाह की मटर की 80 फीसदी फसल

By: Nov 1st, 2021 1:20 pm

नौहराधार—संजीव ठाकुर

नौहराधार। सिरमौर जिला के ऊपरी क्षेत्र नौहराधार, हरिपुरधार में मटर की फसल शुरू हो चुकी है, मगर इस वर्ष इन क्षेत्रों में 20 फीसदी फसल भी नहीं है। अत्यधिक बारिश ने इस क्षेत्र में मटर की फसल को 80 फीसदी तबाह कर दिया है। इस समय सब्जी मंडियों में मात्र नोहराधार से एक या दो पिकअप भी बड़ी मुश्किल से जा रही है, जबकि गत वर्ष दस से पंद्रह पिकअप हर रोज जाती थी।

बता दें कि मटर की यह नगदी फसल वर्ष की अंतिम फसल होती है, जिससे किसान आगामी सर्दियों के लिए अपने घर का जरूरत की चींजे चलाते है। इस वर्ष तो किसानों को बीज खाद, गोबर, दवाइयों आदि का खर्चा भी जेब से देना पड़ रहा है। यानी बीज का किसानों के ऊपर अतिरिक्त बोझ पड़ गया गया है। बहराल किसान इस वर्ष दोहरी मार झेल रहे है। ऊपर से बाजारों में मंहगाई की मार झेल रहे आम लोगों को घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App