शिमला में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज का पहला क्लासरूम सेंटर, रीजनल बिजनेस हैड एईएसएल ने किया उद्घाटन

By: Nov 24th, 2021 12:06 am

रीजनल बिजनेस हैड एईएसएल ने किया उद्घाटन, 250 छात्रों के लिए लगेंगी कक्षाएं

स्टाफ रिपोर्टर— शिमला
देश के विभिन्न हिस्सों में अपने नेटवर्क का विस्तार करने के सिद्धांत को आगे बढ़ाने, हजारों छात्रों को उनके घर के करीब सेंटर खोलने, डाक्टर और आईआईटीयन बनने के उनके सपनों को साकार करने में मदद करने के लिए परीक्षा तैयारी में अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने शिमला में हिमाचल प्रदेश का अपना पहला क्लासरूम सेंटर का उद्घाटन किया। नए केंद्र में 250 छात्रों के लिए चार कक्षाएं होंगी। यह केंद्र हिमाचल में एईएसएल द्वारा पहला क्लासरूम सेंटर होगा। पिछले कुछ सालों में शिमला और हिमाचल प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के कई छात्रों ने चंडीगढ़, दिल्ली और अन्य शहरों के हमारे आकाश के केंद्रों में अध्ययन किया है। शिमला में केंद्र खोलने से वे घर के करीब रहते हुए अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे। हिमाचल प्रदेश में आकाश इंस्टीच्यूट का पहला क्लासरूम सेंटर शिमला में फाउंडेशन स्तर के पाठ्यक्रमों की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कक्षाएं प्रदान करेगा।

मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम भी नियत समय पर शुरू होंगे। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 215 सेंटर के साथ परीक्षा तैयारी सेवा क्षेत्र में देश भर में अग्रणी है। इसमें सालाना 2.5 लाख से अधिक छात्र आते हैं। क्लासरूम सेंटर का उद्घाटन रीजनल बिजनेस हैड एइएसएल विकास चौहान ने कंपनी के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया। नए सेंटर के उद्घाटन के बारे में बोलते हुए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड एईएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश चौधरी ने कहा कि सालों से शिमला और हिमाचल के कई छात्रों ने चंडीगढ़, दिल्ली और अन्य शहरों के हमारे आकाश के सेंटर में अध्ययन किया है। अब हमें शिमला में सेंटर खोलकर खुशी हो रही है, ताकि छात्र घर के करीब रहकर अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकें। ओलंपियाड पास करन, डाक्टर और आईआईटीयन बनने की तैयारी करने के इच्छुक स्थानीय छात्रों के लिए यह केंद्र एक बड़ा वरदान साबित होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App