पांवटा साहिब में निकला भव्य नगर कीर्तन

By: Nov 19th, 2021 12:56 am

गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकटोत्सव पर गतका पार्टियों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में सिखों के पहले गुरु नानक देव जी के ऐतिहासिक 552वें प्रकटोत्सव के मौके पर गुरुवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन में भाग लिया। नगर कीर्तन की अगवाई गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से पंज प्यारों ने की। यह नगर कीर्तन बाजार से होते हुए वाई प्वाइंट, शमशेरपुर तथा बद्रीपुर पहुंचेगा। वहां से वापस गुरुद्वारा साहिब में देर शाम इसका समापन हुआ। इस नगर कीर्तन में पांवटा साहिब के स्कूलों व कालेज के बच्चे भी शामिल हुए। स्थानीय गत्तका पार्टी ने अपने हैरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को अचंभित किया। सिख समुदाय के विभिन्न संगठनों ने भी इस कीर्तन में अपनी हाजिरी भरी।

एक भव्य व सुंदर पालकी में गुरु ग्रंथ साहब को सजाकर नगर कीर्तन का आयोजन हुआ। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में रुकावट न हो, इसके लिए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हुए थे। इस दौरान जहां पांवटा नगर भव्य तरीके से सजा हुआ है, वहीं नगर कीर्तन में भाग लेने वालों की सेवा के लिए भक्तों ने जलपान व प्रसाद के जगह-जगह स्टाल लगाकर सेवा की। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन कई दशकों से प्रतिवर्ष गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब द्वारा भव्य तरीके से किया जाता है। शुक्रवार को गुरु नानक देव जी के प्रकटोत्सव के मौके पर गुरुद्वारे में कई महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम होने हैं। उल्लेखनीय है कि गुरु पर्व के इस मौके पर पंजाब समेत उत्तरी भारत के विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में संगत पांवटा साहिब पहुंच रही है। संगत यहां पर माथा टेकने के बाद गुरुद्वारा श्री कपाल मोचन बिलासपुर हरियाणा में भी शीष नवाने जाते हैं। पर्व को लेकर गुरुद्वारा साहिब में विशेष लंगर का आयोजन किया जा रहा है। संगत के ठहरने की भी प्रबंधक कमेटी ने उचित व्यवस्था की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App