Himachal News: स्वारघाट में 20 लाख कैश-पौने आठ किलो चांदी संग पकड़ा कारोबारी

By: Nov 26th, 2021 11:48 am

रोहित ठाकुर—स्वारघाट

स्वारघाट। पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने गुरुवार देर रात बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने रात के समय स्वारघाट चौक पर नाके के दौरान मंडी से चंडीगढ़ की तरफ जा रही एक कार में बैठे पंजाब के शख्स से 20 लाख कैश और 7.780 किलो चांदी बरामद की है। मामले में अवैध तस्करी की आशंका, कैश और सामान को देखते हुए पुलिस ने आबकारी एवं कराधान विभाग और आयकर विभाग को इसकी सूचना दी।

पकड़े गए शख्स की पहचान पंकज लूथरा पुत्र सुकेश कुमार लूथरा दिलबाग नगर जालंधर के रूप में हुई है। शख्स के पास जो चांदी पकड़ी गई है, वह बिना बिल का था और 500 रुपए की 40 बंडल, जो कि कुल 20 लाख रुपए की राशि बनती है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने एसएचओ बलबीर सिंह की अगवाई में नेशनल हाई-वे चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट चौक पर नाका लगाया हुआ था और वाहनों की रूटीन चैकिंग की जा रही थी।

इस दौरान मंडी की तरफ से आ रही कार को टीम ने चैकिंग के लिए रोका और तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में कैश और चांदी बरामद हुई। एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि बिना बिल के सामान लाना और ले जाना गैरकानूनी है। सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है और आबकारी एवं कराधान विभाग और आयकर विभाग को इसकी सूचना दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App