सुंदरनगर के जतिन पंडित लेफ्टिनेंट

By: Nov 22nd, 2021 12:05 am

स्टाफ रिपोर्टर — सुंदरनगर
सुंदरनगर के जतिन पंडित भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने के सपने को पूरा कर दिखाया है। वर्ष, 2015 में अपनी एनडीए ट्रेनिंग में घुड़सवारी के दौरान दुर्घटना में चोटग्रस्त हुए थे, लेकिन अपने लक्ष्य को पूरा न पाने के बावजूद जतिन ने और मेहनत कर 2021 में मात्र 26 वर्ष की आयु में ही अपना मुकाम हासिल किया। जतिन पंडित ने भारतीय सेना की टेक्निकल विंग में लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार सहित जिला का नाम रोशन कर दिखाया है।

लेफ्टिनेंट जतिन पंडित ने हाल ही में जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर से बतौर सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी है। भारतीय सेना के टेक्निकल ग्रेड एंट्री परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर बंगलूर में एसएसबी परीक्षा को पास किया था। इसके बाद जतिन ने जनवरी 2021 को अपनी ट्रेनिंग को शुरू किया था। अब जतिन ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद बतौर लेफ्टिनेंट भारतीय सेना की 11 मद्रास काप्र्स ऑफ इंजीनियरिंग रेजीमेंट में अपनी सेवाएं देश को देने जा रहे हैं। जतिन पंडित पासिंग आउट परेड के बाद 2 सप्ताह अपने रेजीमेंट के मुख्यालय बंगलूर में बिताने के उपरांत पंजाब के भटिंडा में सेवा देना शुरू करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App