जेई सिविल का फाइनल रिजल्ट आउट, पात्र उम्मीदवार न मिलने से एक पद रहा खाली

By: Nov 24th, 2021 12:09 am

चयन आयोग हमीरपुर ने किया जारी, पात्र उम्मीदवार न मिलने से एक पद रहा खाली

कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जेई सिविल (पोस्ट कोड 826) परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 39 पदों के लिए शुरू की गई प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इनमें एक पद अनुसूचित जाति (डब्ल्यूएफ) का पात्र अभ्यर्थी न मिलने के चलते खाली रह गया है।

उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में रोल नंबर 826000111, 826000608, 826001139, 826001717, 826001976, 826002154, 826002319, 826002330, 826002501, 826002503, 826002594, 826002761, 826002826, 826002853, 826003067, 826003326, 826003349, 826003522, 826003926, 826003984, 826004372, 826004663, 826005129, 826005177, 826005393, 826005728, 826005873, 826006286, 826006401, 826006451, 826006499, 826006618, 826007061, 826007323, 826007396, 826008500, 826008626, 826008872 शामिल हैं।

इन्वेस्टिगेटर की 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया नौ दिसंबर को

कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने इन्वेस्टिगेटर (पोस्ट कोड 884) लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि दो पदों के लिए 3871 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 1736 अभ्यर्थियों के आवेदन ही सही पाए गए। 11 जुलाई, 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा में 280 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जबकि 1456 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए।

लिखित परीक्षा में आठ अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। इनमें रोल नंबर 884000065, 884000207, 884000297, 884000431, 884000506, 884000859, 884001101, 884001133 शामिल हैं। आयोग सचिव ने बताया कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी 15 अंकों की मूल्याकंन परीक्षा के लिए नौ दिसंबर को सुबह साढ़े नौ बजे हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में पहुंचना सुनिश्चित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App