हमीरपुर में खुला जिवा स्किन एंड हेयर क्लीनिक

स्किन स्पेशलिस्ट डाक्टर अभिषेक ठाकुर करेंगे त्वचा रोगों का उपचार, जल्द शुरू होगी हेयर ट्रांसप्लांट की सुविधा

सुरेंद्र ठाकुर—हमीरपुर
त्वचा रोगों के विशेषज्ञ डा. अभिषेक ठाकुर अब जिवा स्किन एंड हेयर क्लीनिक में अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने पांच साल तक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर में सेवाएं देने के उपरांत अब अपना क्लीनिक खोला है। क्लीनिक में अत्याधुनिक सेवाएं मिलेंगी। त्वचा संबंधित परेशानी झेल रहे लोगों को आधुनिक तकनीकी से उपचार की सुविधा के साथ ही यहां पर पीआरपी थैरेपी का भी लाभ मिलेगा। बहुत जल्द यहां पर हेयर ट्रांसप्लांट की सेवा भी शुरू कर दी जाएगी। इसे लेकर भी योजना तैयार कर ली गई है। लेजर्ज के माध्यम से शरीर पर उगे बाल निकालने का भी यहां प्रावधान रहेगा। इसके साथ ही कॉस्मेटोलॉजी का लाभ भी लोग यहां उठा सकते हैं। कुल मिलाकर त्वचा रोगों के उपचार सहित अन्य कई तरह की सुविधाएं से लैस जिवा स्किन एंड हेयर क्लीनिक सरकारी अस्पताल हमीरपुर के ठीक सामने सेवारत हो गया है। रविवार को क्लीनिक का विधिवत शुभारंभ हो गया। डा. अभिषेक ठाकुर के पिता दिग्विजय सिंह तथा ताया डा. प्रेमपाल ठाकुर मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे। शुभारंभ अवसर पर शहर के कई नामी लोग मौजूद रहे।

कि डा. अभिषेक ठाकुर स्किन स्पेशलिस्ट हैं। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई टांडा मेडिकल कालेज (कांगड़ा) से की है तथा एमडी की डिग्री पीजीआई चंडीगढ़ से हासिल की है। इसके उपरांत वह पिछले पांच सालों से लगातार डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर में स्किन स्पेशलिस्ट के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। हाल ही में उन्होंने वहां पर अपनी सेवाओं को विराम दिया। अब हमीरपुर अस्पताल के सामने अपना क्लीनिक खोला है। यहां पर मुहासों, स्किन टैग्ज, मस्से, बालों का झडऩा, स्किन एलर्जी, फंगल इंफेक्शन, फुलबहरी, सोराइसिस, मेलाज्मा, मोलस, नेल सर्जरी, बच्चों के स्किन रोगों का उपचार किया जाएगा। इसके साथ ही कॉस्मेटोलॉजी में हेयर ट्रांसप्लांट, पीआरपी, माइक्रोनिडलिंग, लेजर हेयर रिमूवल, हायड्रा फेशियल, केमिकल पील्स, स्किन लाइटनिंग, रिंकल्ज, बोटोक्स व फिल्लर्ज की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीं डा. अभिषेक ठाकुर का कहना है कि लोगों को बेहतर सेवाएं देना ही प्राथमिकता है। रविवार से ही क्लीनिक में सेवाएं शुरू हो गई हैं। (एचडीएम)