कैथल ने जीता ओपन कबड्डी टूर्नामेंट

स्पोट्र्स क्लब चायल के भलखू प्रो. कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बीबीएन पुलिस को हरा जीती ट्रॉफी

नवीन कुमार-चायल
चायल के बस स्टैंड स्थित ग्राउंड में स्पोर्ट्स क्लब चायल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भलखू प्रो. कबड्डी टूर्नामेंट का समापन मंगलवार देर समापन हो गया। भलखू प्रो. कबड्डी टूर्नामेंट के समापन अवसर पर चायल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि डिग्री कालेज कोटी की प्रधानाचार्य कमलेश विशेष व सीनियर सिटीजन $$कृष्ण दत्त वर्मा, चायल के पूर्व प्रधान नवीन कुमार उपस्थित रहे । ओपन कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मैच बीबीएन पुलिस व कैथल हरियाणा की टीम के मध्य खेला गया। इस दौरान कैथल की टीम ने बीबीएन पुलिस की टीम को हराकर यह फाइनल मैच अपने नाम किया।

फाइनल मैच के दौरान दोनों टीमों में कांटे की टक्कर थी। वहीं, स्पोट्र्स क्लब चायल द्वारा बेस्ट प्लेयर का खिताब कैथल टीम के विनय को दिया गया। स्पोट्र्स क्लब चायल द्वारा आयोजित इस भलखू प्रो-कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान ओपन कबड्डी में फाइनल विजेता के लिए 31 हजार रुपए का इनाम व ट्राफी, वहीं उपविजेता रहने वाली टीम को 25 हजार रुपए व ट्राफी और बेस्ट प्लेयर को 2500 रुपए का इनाम रखा गया था। टूर्नामेंट के समापन के मुख्यतिथि चायल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा द्वारा विजेता व उपविजेता रहने वाली टीमो को इनाम व ट्राफी देकर समानित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्पोट्र्स क्लब चायल द्वारा जो यह टूर्नामेंट करवाया गया है उसको लेकर क्लब के सदस्यों को बधाई दी साथ ही उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी व युवाओं से अपील की कि युवा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लें। वहीं स्पोट्र्स क्लब चायल के उपाध्यक्ष विशाल वर्मा ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाला भलखू प्रो-कबड्डी टूर्नामेंट मंगलवार को संपन्न हो गया। इस टूर्नामेंट मे हिमाचल के अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब की टीमों ने भाग लिया।