मैग्डेलेना एंडरसन स्वीडन की पहली महिला पीएम, सिर्फ एक वोट के अंतर से हासिल की जीत

By: Nov 25th, 2021 12:06 am

संसद ने दी प्रधानमंत्री के तौर पर मंजूरी, सिर्फ एक वोट के अंतर से जीत हासिल की

एजेंसियां — स्टॉकहोम

स्वीडन की संसद ने बुधवार को मैग्डेलेना एंडरसन को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर मंजूरी दे दी है। एंडरसन फिलहाल देश की वित्त मंत्री हैं। वह शुक्रवार को पीएम के तौर पर शपथ लेंगी। इस महीने की शुरुआत में एंडरसन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की लीडर चुनी गई थीं। एंडरसन बुधवार को संसद में बहुमत के आंकड़े (175) से दूर थीं। वोट कम होने के बावजूद उन्हें पीएम चुना गया। स्वीडन में प्रधानमंत्री बनने के लिए संसद में बहुमत की जरूरत नहीं होती, बशर्ते बहुमत के आंकड़े के बराबर सांसद किसी कैंडीडेट का विरोध न करे। संसद के 349 मेंबर्स में से 174 ने एंडरसन के खिलाफ वोट किया। हालांकि, 117 सांसदों ने उनका समर्थन किया है। 57 सांसदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। वहीं, एक सांसद अनुपस्थित थे। एंडरसन ने सिर्फ एक वोट के अंतर से जीत हासिल की है।

एंडरसन ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत 1996 में की थी। वह पीएम गोरान पर्सन की पॉलिटिकल एडवाइजर थीं। वह उप्साला यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं और जूनियर स्विमिंग चैंपियन भी रह चुकी हैं। एंडरसन को विपक्षी पार्टियों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। विपक्षी पार्टियों का कहना हैं कि वो सरकार के बजट का विरोध करेंगी। एंडरसन ने पहले ही सेंट्रल पार्टी और सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी का समर्थन हासिल कर लिया था। हालांकि, इस बात की आशंका थी कि सेंट्रल पार्टी उनकी दावेदारी के खिलाफ जा सकती है। सेंट्रल पार्टी ने कहा है कि वह पीएम के तौर पर एंडरसन का समर्थन करेगी, लेकिन सरकार के बजट का विरोध करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App