मेलों की तैयारी कर लें विभाग

By: Nov 24th, 2021 12:02 am

डीसी के निर्देश, अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत होगा आयोजन

कैथल, 23 नवंबर (कृष्ण गर्ग)

डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला में अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन सुचारू और सफलतापूर्वक होना चाहिए। इसके लिए संबंधित सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियां पहले से ही कर लें। मेलों के आयोजन के दृष्टिïगत मुख्य उद्देश्य यही होना चाहिए कि सभी लाभार्थियों को नियमानुसार लाभान्वित किया जाए और रिजेक्शन का कोई भी मामला सामने नहीं आना चाहिए। डीसी प्रदीप दहिया स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में संदर्भित विषय को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। डीसी ने बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए कि मेलों के आयोजन को लेकर तैयारियों का निरीक्षण भी करते रहें। सभी लाभार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सचिवों तथा शहरी क्षेत्रों में नगर पार्षदों या संबंधित असरदार लोगों द्वारा आमंत्रित करवाया जाए।

ऐसा करने से मेलों के आयोजन में बेहतरीन सहयोग भी मिलेगा और संबंधित को लाभान्वित करने में मदद भी मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिला में कुल 12 जोन बनाए गए हैं, जिनमें से 7 ग्रामीण क्षेत्र तथा 5 शहरी क्षेत्र में हैं। ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी जोनल ऑफिसर होंगे, जबकि शहरी क्षेत्र में ईओ या फिर संबंधित नगर पालिका सचिव जोनल ऑफिसर होंगे। सभी अधिकारी की गई तैयारियों और किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को देंगे। इस मौके पर उपमंडलाधीश नवीन कुमार व विरेंद्र सिंह ढुल, नगराधीश अमित कुमार, जिप के सीईओ सुरेश राविश, डीडीपीओ जसविंद्र सिंह, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीएसडब्ल्यूओ कुलदीप शर्मा, एलडीएम विनोद कुमार, नगर परिषद के ईओ कुलदीप सिंह, बीडीपीओ नरेंद्र कुमार, फूल सिंह, रोजी के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App