घरेलू जिम बनाकर दिया फिटनेस का संदेश

डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने पोशना के कमल कांत राणा के प्रयासों को सराहां

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रामुपर बुशहर
निरमंड खंड के पोशना पंचायत के चकलोट में कमलकांत राणा ने घरेलू जिम बनाया है। जिम में जितने भी व्यायाम के उपकरण है वह घरेलू तरीके से निर्मित किए गए है। ये ही कारण है कि ये जिम क्षेत्र में काफी चर्चा में है। इसी जिम को देखने व इस जिम के संचालक राणा से मिलने आनी के डीएसपी रविंद्र नेगी भी पहुंंचे। जिम संचालक राणा ने कहा कि इस जिम की विशेषता यह है कि यह जिम में सीमेंट के उपकरणों से बना हुआ है। उन्होंने कहा कि वह युवाओं को प्रशिक्षण देते हैं और इसके साथ साथ नशा छोड़ो बॉडी बनाओ अभियान छेड़ा है।

राणा ने कहा कि उनका जिम देखने के लिए आनी के डीएसपी रविंद्र नेगी व उनके साथ थाना प्रभारी ब्रौ चमन नेगी व रमेश यहां पहुंचे। डीएसपी रविंद्र नेगी ने राणा के प्रयासों को सराहां। उन्होंने राणा के नशा छोड़ा बॉडी बनाओ अभियान को भी सराहां। डीएसपी रविंद्र नेगी ने कहा कि लोग सोशल मीडिया का प्रयोग समझदारी से करें। और किसी के साथ ओटीपी शेयर ना करें। उन्होंने राणा द वाइपर के साथ कुछ एक्सरसाइज भी की। साथ ही युवाओं को फिट रहने का संदेश दिया और नशे से दूर रहने को कहा। राणा ने कहा कि जिस तरह से डीएसपी ने खुद एक्सरसाइज कर युवाओं को जिम के प्रति उत्साह बढ़ाया वह युवाओं के लिए प्ररेणा बनेगी। डीएसपी ने कहा कि आज के समय में युवा खेलकूद व अन्य शारीरिक गतिविधियों से दूर होते जा रहे है। जिस तरह से राणा ने गांव स्तर पर घरेलु जिम खोलकर एक नए युग की शुरूआत की है वह आज के समय में काफी जरूरी है। अगर युवा फिटनेस की तरफ ज्यादा ध्यान देंगे तो व नशे व अन्य सामाजिक बुराइयों की तरफ कम जाएगें। उन्होंने युवाओं को फिट रहने की सलाह दी।