ज्याद से ज्यादा खोलें वैक्सीनेशन सेंटर

By: Nov 27th, 2021 12:16 am

निजी संवाददाता-राजगढ़
30 नवंबर तक राजगढ़ उपमंडल में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज का 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित कर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है ताकि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का कोई भी पात्र व्यक्ति दुसरी डोज से वंचित न रहे। यह जानकारी एसडीएम एवं उपमंडलीय कोविड टास्क फोर्स कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या अधिक है उन पंचायतों में विशेष टीकाकरण सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने आशा वर्करों व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिन-जिन स्थानों पर वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित किए गए हैं उन क्षेत्रों के लोगों को पूर्व में सूचना देना सुनिश्चित करें तथा वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए भी प्रोत्साहित करें। एसडीएम ने कहा कि मोबाइल टीमों द्वारा घर-घर जा कर लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है तथा टीकाकरण अभियान की प्रतिदिन समीक्षा भी की जा रही है ताकि 30 नवंबर तक शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जा सके। बैठक में स्वास्थ्य शिक्षक इंदिरा पुंडीर, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नरेंद्र मैहता व उर्मिल धवनए खंड समन्वयक एमण्केण् कौशल उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App