नूंह में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम 26 को

By: Nov 30th, 2021 12:02 am

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नौकरियों में धांधलियों पर भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी पर निशाना साधा

चंडीगढ़, 29 नवंबर (संजय अरोड़ा)

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को नौकरियों में धांधलियों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के एक नेता को नौकरियों में धांधली पर 10 साल की सजा हो गई वाले बयान पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक नेता सरकार के सहयोगी दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष है। उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली में कांग्रेस की 12 दिसंबर की रैली को लेकर नूंह में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम रद्द कर दिया है। अब नूंह में 26 दिसंबर को कार्यक्रम होगा। पूर्व सीएम ने कहा कि विजिलेंस ने जांच नहीं की। सरकार नौकरियों में पारदर्शिता की बात कह रही थी, लेकिन पारदिर्शता और मेरिट नोटों की अटैची में आ गई। बिल्ली थैले से बाहर आ गई। नौकरियां परचून की तरह बिकी हैं। एचएसएससी में भी ऐसे हुआ है। जब चेयरमैन वहीं हैं, तो जांच कैसे होगी।

विश्वविद्यालय की ऑटोनॉमी खत्म करके सरकार की मंशा वहां नौकरियों में घोटाले करने की है। मेरी मांग है कि इसकी जांच सिटिंग हाईकोर्ट जज से करवाई जाए। चेयरमैन को एचपीएससी का पद छोड़ देना चाहिए। हुड्डा ने जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला का नाम लिए बिना कहा कि जिस सहयोगी दल के समर्थन से सरकार चल रही है उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष कहां का है। इसका मतलब संरक्षण है। दूध का दूध, पानी का पानी करना है, तो सरकार को इसकी जांच हाईकोर्ट के जज से करवानी चाहिए। हुड्डा ने कहा कि सरकार खुद ही पेपर लीक करवाती है और खुद की छापा पड़वा रही है। सिलेक्शन भी खुद ही कर रहे हैं। पहले दिन से कह रहे हैं कि ये कानून किसानों के हक में नहीं। सरकार पहले वापस ले लेती तो 700 किसानों की जान न जाती। स्वामीनाथन आयोग के फार्मूला अनुसार एमएसपी देनी चाहिए। मुकदमे वापस होने चाहिए। एमएसपी पर कानून बन सकता है। 1948 में उनके पिता ने यह बात उठाई थीए 1961 में एमएसपी लागू हुई। पीएम ने कहा कि एमएसपी है, थी और रहेगी तो कानून बनाने में क्या दिक्कत है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App