पोलीटेक्नीक कालेज में 117 छात्राओं की प्लेसमेंट

By: Nov 24th, 2021 12:02 am

पंचकूला 23 नवंबर (मैनपाल)

राजकीय पोलीटेक्नीक सेक्टर 26 पंचकूला में मंगलवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल मुख्यातिथि रहे, जबकि पार्षद सुनीत सिंगला विशेष अतिथि रहे। इस दौरान ओम प्रकाश भोला, राम कुमार गुप्ता, हितेश अरोड़ा, डिप्टी सेके्रटरी एचएसबीटीई मौजूद रहे। प्लेसमेंट ड्राइव का शुभारंभ मेयर कुलभूषण गोयल ने किया। राजकीय पोलीटेक्रीक के प्राचार्य दलजीत सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार की तरफ कदम बढ़ाने चाहिए, ताकि वह दूसरों को भी रोजगार दे सकें।

इस अवसर पर टीपीओ नेहा मिड्ढा ने बताया कि अंतिम वर्ष डिप्लोमा के विद्यार्थियों के लिए रूबिकैन सेल्फ डिवेलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मंगलवार प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस दौरान वीवीएनएम टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने प्लेसमेंट टीम द्वारा कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में पूरे हरियाणा से कम्प्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक की छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनमें से 117 छात्राओं की प्लेसमेंट की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App