हमीरपुर जिला के राजेश कुमार रक्षा अनुसंधान हैदराबाद में परियोजना उपनिदेशक

By: Nov 8th, 2021 12:06 am

भोटा। हमीरपुर जिला के सलौनी क्षेत्र की करेर पंचायत के युवा वैज्ञानिक रक्षा अनुसंधान में अपना योगदान देकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। राजेश कुमार इस समय रक्षा अनुसंधान हैदराबाद में परियोजना उपनिदेशक पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हंै। राजेश कुमार ने बताया कि 125 केजी स्वदेशी निर्मित स्मार्ट एंटी एयर फील्ड बैपन का परिक्षण पोखरण में किया। वहीं, भारत में पहला थर्मल सीकर युक्त वैपन बनाया गया है, जो रात में भी बिलकुल स्टीक निशाना लगा सकता है।

राजेश ने कहा कि हम कड़ी मेहनत और लग्न से पढ़ाई करें, तो अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि करेर गांव के प्रेम दास व ऊषा देवी के घर जन्में राजेश ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राजेश के माता-पिता अध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। राजेश कुमार ने मैट्रिक की पढ़ाई सरकारी स्कूल करेर से व बाहरवीं की पढ़ाई सरकारी स्कूल झिरालड़ी से की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App