बीज निकला खराब वीडियो हुआ वायरल

By: Nov 23rd, 2021 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- केलांग
लाहुल-स्पीति में आवंटित किया गया बीज आलू सड़ गया है। किसानों को लाहुल पोटेटो सोसायटी (एलपीएस) ने कृषि विभाग के माध्यम से यह बीज मुहैया करवाया गया था। लेकिन, काफी मात्रा में किसानों का आलू सड़ गया है। सडे हुए बीज आलू का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। किसान सील बोरी को खोलकर सड़े हुए आलू को दिखा रहा है। उधर, एलपीएस ने मामला कृषि विभाग से उठाया है।

कृषि विभाग ने खराब आलू की ऐवज में मुआवजा प्रदान करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष एलपीएस के आग्रह पर कृषि विभाग ने लाहुल के दालंग स्थित अनुसंधान केंद्र में तैयार होने वाला एफटू किस्म का बीज आलू किसानों का आवंटित किया था। कृषि विभाग ने एलपीएस के माध्यम से इसका आवंटन किया। चौखंग निवासी गोविंद ने सोशल मीडिया को वीडिया दिया है। जिसके बाद मामला एलपीएस तक पहुंचा। उधर, एलपीएस के अध्यक्ष सुदर्शन ज़स्पा ने कहा है कि बीज की करीब 200 बोरियां घाटी में आवंटित हुई है। विभाग ने खराब आलू की राशि का मुआवजा प्रदान करने की हामी भर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App