बांग्लादेश पर शाहीन का कहर, पहले टेस्ट में पाकिस्तान को जीत के लिए 93 रन की जरूरत

By: Nov 30th, 2021 12:06 am

पहले टेस्ट में पाकिस्तान को जीत के लिए 93 रन की जरूरत, बिना विकेट खोए बनाए 109 रन

एजेंसियां — चटगांव

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी (32 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में 157 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान को जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अपने सलामी बल्लेबाजों के बीच 109 रन कीओपङ्क्षनग साझेदारी के दम पर अपने लिए जीत की उम्मीद जगा ली है। मैच में एक दिन का खेल शेष है और पाकिस्तान को अभी जीत के लिए 93 रन की जरूरत है। बांग्लादेश को पहली पारी में 44 रन की बढ़त हासिल हुई थी, लेकिन दूसरी पारी में बांग्लादेश ने लडख़ड़ाती शुरुआत करते हुए अपने चार विकेट मात्र 39 रन तक गंवा दिए थे और सोमवार को चौथे दिन उसकी पारी 157 रन पर सिमट गई।

पहली पारी में शतक बनाने वाले लिटन कुमार दास ने दूसरी पारी में भी जज्बा दिखाया और 89 गेंदों में छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 59 रन बनाए। आफरीदी ने 15 ओवर में 32 रन देकर पांच विकेट झटके, जबकि अपना तीसरा मैच खेल रहे ऑफ स्पिनर साजिद खान ने 33 रन पर तीन विकेट और तेज गेंदबाज हसन अली ने 52 रन पर दो विकेट लिए। 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के ओपनरों आबिद अली और अब्दुल्लाह शफीक ने टीम को ठोस शुरुआत दी और स्टंप्स तक ओपङ्क्षनग साझेदारी में 109 रन जोड़ डाले। स्टंप्स तक आबिद 105 गेंदों में छह चौकों की मदद से 56 रन और शफीक 93 गेंदों में छह चौकों तथा एक छक्के की मदद से 53 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App