कम की जाए छात्रों की फीस

एबीवीपी सुजानपुर ने मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, जल्द भरे जाएं खाली पद

स्टाफ रिपोर्टर-सुजानपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुजानपुर इकाई द्वारा प्रदेश स्तर पर चल रहे आंदोलन के तहत सुजानपुर महाविद्यालय में धरना-प्रदर्शन किया गया। इकाई अध्यक्ष सूरज ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है तथा समय-समय पर विद्यार्थी परिषद ने छात्रों की मांगों को लेकर सकारात्मक रूप से कार्य महाविद्यालय परिसर में किया है। प्रदेश के अंदर शिक्षा क्षेत्र की बात करें, तो बहुत सी ऐसी कुछ अनियमितताएं हैं, जिससे हिमाचल प्रदेश के छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

चाहे वे महाविद्यालय के अंदर रिक्त पड़े शिक्षकों के पद हो या फिर गैर शिक्षकों के रिक्त पड़े पद हो। हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय द्वारा छात्रों के परिणामों में आ रही देरी हो या उस परिणाम में अनेक तरह की खामियां हों, इन सभी समस्याओं से छात्रों को वर्तमान समय में शिक्षा क्षेत्र में जूझना पड़ रहा है। इकाई सचिव कामिनी ठाकुर ने विद्यार्थी परिषद की मुख्य मांगें बताते हुए कहा कि महाविद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षक एवं गैर शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरा जाए, यूजी के रिअपीयर के परीक्षा परिणामों को शीघ्र घोषित किया जाए। प्रदेश विश्विद्यालय की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकान प्रक्रिया में सुधार किया जाए। छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनावों को बहाल किया जाए। महाविद्यालय में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाए। तकनीकी विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति जल्द की जाए। विश्वविद्यालय में छात्रों से लूटी जारी भारी भरकम फीस को कम किया जाए। तहसील संयोजक सौरभ धीमान ने कहा कि यदि विद्यार्थी परिषद की मांगें जल्द पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन को और भी उग्र किया जाएगा।