बनौदी में गन्ना पेराई का शुभारंभ, एसडीएम ने नारियल फोड़ किया सत्र का आगाज, शुभकामनाएं दीं

By: Nov 24th, 2021 12:06 am

शहजादपुर, 23 नवंबर (सुशील)

नारायणगढ़ शुगर मिल बनौदी का पेराई सत्र मंगलवार को हवन यज्ञ व नारियल फोड़ कर शुरू किया गया। एसडीएम नीरज, शुगर मिल के डायरेक्टर फाइनांस रघुबीर सिंह गहलोत, यूनिट हैड वीके सिंह तथा जीएम केन परविंद्र राठी सहित किसानों व किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीएम नीरज ने शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू होने की किसानों व मिल वर्कर्ज को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पेराई सत्र के दौरान किसानों को कोई दिक्कत न आए, इसके निर्देश पहले ही मिल प्रबंधन को दिए जा चुके हैं। एसडीएम ने कहा कि मंगलवार को शुगर मिल बनौंदी का वर्ष 2021-22 का गन्ना पिराई सत्र शुरू हुआ है। शुगर मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसानों के ठहरने का प्रबंध करने के साथ-साथ कैंटीन का प्रबंध भी किया गया है। जीएम केन परविंद्र राठी ने बताया कि इस सत्र में लगभग 55 लाख क्विंटल गन्ना पेराई करने का लक्ष्य रखा गया है।

गन्ना लेकर पहुंचे पहले पांच किसान सम्मानित

शुगर मिल का सत्र शुरू होने पर सबसे पहले गन्ना लेकर आने वाले पांच किसानों नवनीत सिंह निवासी गांव बनौंदी, पवन कुमार निवासी गांव हसनपुर, अमराऊ सिंह निवासी गांव पतरेहडी, रोहित कुमार निवासी गांव बीबीपुर, इनसार अली गन्ना सेंटर गांव रसूलपुर को एसडीएम नीरज ने शुगर मिल बनौंदी की ओर से एक-एक शॉल व 1100-1100 रुपए देकर तथा फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App