केलांग में होगा वन अधिकार अधिनियम पर मंथन

By: Nov 13th, 2021 12:55 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग
सेव लाहुल-स्पीति, हिमलोक जागृति मंच, तांदी बांध संघर्ष समिति, वन अधिकार संघर्ष समिति, वन अधिकार एवं ग्रामीण विकास संगठन, हिमालय नीति अभियान के संयुक्त तत्त्वावधान में केलांग में 16 नवंबर को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। वन अधिकार अधिनियम, विद्युत परियोजना और पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में वन अधिकार अधिनियम पर चर्चा एवं इसके क्रियान्वयन के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके इलावा इन क्षेत्रों में पर्यटन व्यवसाय में समुदाय की भूमिका, कानूनों का प्रावधान एवं समुदाय आधारित पर्यटन व्यवसाय पर समझ विकसित करना और पन विद्युत परियोजना से हो रहे पर्यावरणीय दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।

पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता रिगजिन हायरपा ने बताया कि 16 नवंबर को जिलाधीश सम्मेलन कक्ष केलांग में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। एकदिवसीय कार्यशाला में गुमान सिंह, संदीप मिन्हास, जितेंद्र चाहर, विशालदीप, अदिति चंचानी, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रेम कटोच, विक्रम कटोच और रिगजिन हायरपा अपने विचार साझा करेंगे। उन्होंने समस्त जिला परिषद सदस्यों, बीडीसी, प्रधानों व उपप्रधानों से आग्रह किया कि सभी कार्यशाला में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App