हजारों की आबादी… दो विशेषज्ञ डाक्टर

By: Nov 12th, 2021 12:23 am

मरीजों को किया जा रहा दूसरे अस्पताल रैफर, वर्षों से नहीं हो रहे अल्ट्रासाउंड
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग
शीतमरुस्थल लाहुल-स्पीति की हजारों की आबादी महज दो विशेषज्ञ चिकित्सकों के हवाले है। हालांकि, क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में लगभग 20 चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सक महज दो होने से दिक्कतें हो रही हैं। अति आपातकाल की स्थिति हो तो मरीज को रैफर करने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं रह जाता। आलम यह है कि वर्षों से क्षेत्रीय अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन ऑपरेट नहीं हो रही। रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से अल्ट्रासाउंड मशीन धूल फांक रही है। क्षेत्रीय अस्पताल में वर्तमान में शिशु रोग विशेषज्ञ और मेडिसिन स्पेशलिस्ट ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

अस्पताल में लगभग 20 चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ और एनेस्थीसिया की भी यहां नितांत आवश्यकता है। सर्जन और स्त्री रोग विशेषज्ञ तैनात हों तो आपरेशन करवाने के लिए मरीजों को घाटी से बाहर रैफर नहीं करना पड़ेगा। गौरतलब है कि हाल ही में घाटी के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन और एनेस्थीसिया की तैनाती के आदेश हुए हैं, लेकिन अभी तक किसी ने ज्वाइनिंग नहीं दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मदन मधु ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में वर्तमान में शिशु रोग विशेषज्ञ मेडिसिन स्पेशलिस्ट सहित लगभग 20 चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं। तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के भी आदेश हुए हैं। उन्होंने अभी ज्वाइन नहीं किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App