धड़ल्ले से बिक रहा तंबाकू-गुटखा

By: Nov 26th, 2021 12:45 am

अरुण वालिया-कालाअंब
प्रदेश में प्रतिबंध के बावजूद तंबाकू, गुटखा, पान मसाला प्रदेश की सीमा में धड़ल्ले से पहुंच व बिक रहा है, जिसका सीधा असर इंसानी स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। वहीं प्रदेश सरकार के नियमों की भी सरेआम धज्जियां ऐसे विक्रेता प्रदेश के भीतर उड़ा रहे हैं। जिला सिरमौर में प्रदेश की सीमा व औद्योगिक नगरी कालाअंब में धड़ल्ले से तंबाकू उत्पाद पाउच में बोरियों के हिसाब से बाहरी राज्यों से सप्लाई किए जा रहे हैं। वहीं हैरत की बात है कि पान मसाला दुकानों से लेकर किराना दुकानों तक में सार्वजनिक तौर पर डिस्पले कर यह उत्पाद सरेआम बिक भी रहे हैं। प्रदेश सरकार ने तंबाकू, गुटखा उत्पादों को प्रदेश में बिकने को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया हुआ है।

बावजूद इसके इसकी सप्लाई यहां बहुतायात मात्रा में न केवल पहुंच रही है, बल्कि कालाअंब नगरी में तो यह सरेआम दुकानों मेें डिस्पले के तौर पर उपलब्ध हो रहा है। स्थानीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि तमाम जागरूकता व नियमों के प्रदेश की सीमा में तंबाकू पाउचों को पहुंचने से रोका नहीं जा सका है, जिसके चलते बच्चे भी अब तंबाकू उत्पादों के आदी होते जा रहे हैं। चूंकि इसकी उपलब्धता दुकानों में आसानी से है। प्रदेश की सीमा में पहुंचकर जिला भर की दुकानों व पान मसाला दुकानों में यह उत्पाद पहुंच रहा है। उधर एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों को बेचना प्रदेश में बैन है। लिहाजा ऐसे मामलों का कड़ा संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App