ऊना के मयंक कपिल सेना में बने लेफ्टिनेंट

By: Nov 24th, 2021 12:04 am

स्टाफ रिपोर्टर— संतोषगढ़
ऊना विकास खंड के तहत अजौली निवासी मयंक कपिल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। मयंक कपिल ने भारतीय सेना में कमीशन पास किया है। मयंक कपिल के लेफ्टिनेंट बनने की खुशी में उसके घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा है। मयंक कपिल ने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद चेन्नई में 11 महीने की ट्रेनिंग की। मयंक की शिक्षा एमआईए डीएवी स्कूल मैहतपुर से हुई है, जबकि मयंक कपिल ने वर्ष 2017 में चितकारा विश्वविद्यालय राजपुरा से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक पास की है।

अक्तूबर 2020 में कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) की परीक्षा उत्तीर्ण करने से पहले वह पुणे में कॉरपोरेट सेक्टर में मल्टीनेशनल कंपनी में सेवारत रहे हैं। मयंक के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मयंक कपिल का जन्म 16 मार्च, 1996 को माता अरीता शर्मा और पिता अशोक कुमार के घर हुआ था। उनके भाई पंशुल कपिल ने भी न्यूजीलैंड से वर्चुअली अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर अपने अनुज को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App