अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन 2024 में फिर लड़ेंगे चुनाव, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने जाहिर किए इरादे

By: Nov 23rd, 2021 12:20 pm

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति जो बिडेन का 2024 में फिर से चुनाव लडऩे का इरादा है। अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन पासकी ने एयरफोर्स वन में एक प्रेस कांन्फ्रेंस में यह पुष्टि की। उन्होंने कहा कि श्री बिडेन 2024 में फिर से चुनाव लडऩा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हां, यही उनका इरादा है।

राजनीतिक समझौते लागू करें सूडान के नेता, अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने किया आग्रह
अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सूडान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक और संप्रभु परिषद के अध्यक्ष जनरल अब्देल फत्ताह बुरहान के साथ एक लोकतांत्रिक सरकार की बहाली के लिए राजनीतिक समझौते को लागू करने का आग्रह किया है। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन ने सूडान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक और संप्रभु परिषद के अध्यक्ष जनरल अब्देल फत्ताह अल-बुरहान के साथ अलग से बात की। बातचीत में उन्होंने देश में लोकतांत्रिक सरकार की बहाली के लिए राजनीतिक समझौते को लागू करने के लिए तेजी से काम करने का आग्रह किया। श्री ब्लिंकन ने श्री हमदोक और जनरल बुरहान से आग्रह किया कि वे 21 नवंबर को हुए समझौते को लागू करने के लिए समयबद्ध कार्रवाई करें, जिससे लोकतांत्रिक सरकार को सत्ता हस्तांरित करने का मार्ग प्रशस्त हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App