विजयपाल चंदेल टेक्रिकल ऑफिसर

By: Nov 20th, 2021 12:03 am

एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन की तरफ से खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए चयन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— बिलासपुर
बिलासपुर जिला कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव विजयपाल चंदेल हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में टेक्निकल ऑफिसर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। उनका चयन एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के आयोजन के लिए एक तकनीकी अधिकारी के रूप में हुआ है। जिला कबड्डी एसोसिएशन के प्रेस सचिव बीएल धर्मानी ने बताया कि एकेएफआई द्वारा पूरे देश से जिन 32 तकनीकी अधिकारियों का चयन इस आयोजन के लिए हुआ है, जिनमें हिमाचल प्रदेश के विजयपाल चंदेल एक मात्र अधिकारी हैं। गौरतलब है कि चंदेल हाल ही में शहीद विजय पाल मेमोरियल मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घुमारवीं से डीपीई के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

धर्मानी ने बताया कि इसके लिए देश भर से कुल 533 पात्र लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था, लेकिन उनकी योग्यता, अनुभव, आयु एवं अन्य विशेषताओं के आधार पर जिन 32 लोगों का चयन हुआ है। उनमें हिमाचल प्रदेश से विजयपाल चंदेल एकमात्र अधिकारी हैं। इसके लिए प्रदेश कबड्डी ऐसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार नांटा, बिलासपुर कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान दौलत राम ठाकुर, महासचिव कृष्ण लाल सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने चंदेल को उन्हें बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App