आपदा से निपटने के लिए तैयार रहें सभी विभाग

By: Dec 3rd, 2021 12:55 am

एसडीएम ने कार्य योजना तैयार कर प्रशासन को सूचित करने के दिए निर्देश

निजी संवाददाता-राजगढ़
सर्दियों के मौसम में बर्फबारी व अन्य आपदा से निपटने के लिए सभी विभाग सात दिसंबर तक कार्य योजना तैयार कर उपमंडल प्रशासन को सूचित करें। एसडीएम राजगढ़ सुरेंद्र मोहन ने शरद ऋतु में बर्फबारी से निपटने के लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में विश्राम गृह राजगढ़ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग को बर्फबारी के दौरान सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनरी व अन्य आवश्यक उपकरणों को तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्दियों के दौरान जहां ज्यादा बर्फ गिरती है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां रेत व मिट्टी की उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि गाडिय़ां स्किड न हों और आवाजाही सुचारू रूप से बनी रहे। उन्होंने विद्युत बोर्ड को सर्दियों के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए बिजली के खंभों व तारों की जांच तथा अतिरिक्त पोलों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ट्रांसफार्मरों के रखरखाव एवं उपकरणों की उपलब्धता भी समय रहते सुनिश्चित करें तथा बिजली की लाइनों से लगने वाले पेड़ों को भी समय पर काटने की व्यवस्था करें। उन्होंने जल शक्ति विभाग को सर्दियों के दौरान पानी की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए के निर्देश दिए, ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में दो-तीन दिनों के भीतर पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्नों का भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पुलिस विभाग को आपदा उपकरणों की उपलब्धता समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एएसआई की अध्यक्षता में त्वरित प्रतिक्रिया टीम बनाने को कहा ताकि आपदा के आने पर स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल में जेनसेट उपलब्धता तथा पर्याप्त मात्रा में डीजल का स्टॉक करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता समय रहते सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर पंचायत राजगढ़ को शहर की नालियों की साफ-सफाई करने व जिन स्थानों पर पेड़ गिरने वाले हैं ऐसे पेड़ों को समय पर काटने के निर्देश दिए, ताकि संभावित नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि निराश्रित पशुओं को नेरीपुल में नई खुली गौशाला में भेजने की व्यवस्था भी करें। उन्होंने बीएसएनएल को टेलिफोन पोल व तारों को चेक करने तथा स्टेशनों पर डीजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने एचआरटीसी राजगढ़ की बसों के परिचालन के लिए शैड्यूल बनाने व बर्फबारी के कारण जिन स्थानों पर बस नहीं जा सकती है उस क्षेत्र के पंचायत प्रधान को पूर्व में सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपदा की स्थिति से निपटने के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करें। इस अवसर पर तहसीलदार राजगढ़ कपिल तोमर, सचिव नगर पंचायत अजय गर्ग, चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, एएसआई आत्मा राम, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग डीएस कौंडल, प्रभारी एचआरटीसी विरेंद्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App