कालेज स्टाफ की नियुक्ति को भूख हड़ताल

निजी संवाददाता-नौहराधार
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में एनएसयूआई द्वारा शुक्रवार दोपहर 12 बजे से 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे हैं। छात्र संगठन एनएसयूआई महाविद्यालय संगड़ाह के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर व सचिव सतीश कुमार अन्य पदाधिकारी रोहित, संजय, साक्षी ठाकुर, दीपिका, रवीना, निकिता व साक्षी दिवाकर आदि ने संयुक्त बयान में बताया कि राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में प्राध्यापकों के पद रिक्त पड़े हैं, जिसके लिए वह बार-बार प्रदेश सरकार से रिक्त पदों को भरने के लिए मांग कर रहे हैं।

एनएसयूआई के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह एवं सचिव सतीश कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में रिक्त पद इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, फिजिक्स, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल व मेडिकल तथा नॉन मेडिकल का स्टॉफ नहीं है। गौरतलब है कि इससे पूर्व छात्र संगठन द्वारा 12 अक्तूबर, 2021 को रैली निकाल कर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी भेजा था, मगर अभी तक रिक्त पदों को भरा नहीं गया। एनएसयूआई छात्र संगठन द्वारा यदि पांच दिन में स्टॉफ को नहीं भेजा गया तथा रिक्त पदों को पूर्ण रूप से भरा नहीं गया, तो उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।