जरूरतमंदों को बांटे कंबल

By: Dec 6th, 2021 12:12 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
सर्द मौसम में जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए विश्वास एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी द्वारा कंबल बांटे गए। शिमला बस स्टैंड और उसके आसपास के इलाकों में सोसायटी के पदाधिकारियों ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। सोसायटी के अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि जब तक ठंड का प्रकोप खत्म नहीं हो जाता, तब तक सोसायटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सभी जगह जाकर इस कार्य में अपना सहयोग कर रहे हैं। बहुत से छोटे बच्चे हंै, जिन्हें जल्द ही कंबल वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने सभी प्रबुद्ध जनता से ऐसे लोगों की जितनी भी हो सके मदद करने की अपील की है। सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोनित ने कहा कि सोसायटी विगत कई वर्षों से समाज के प्रति समर्पण की भावना से कार्य कर रही है, जिसमें 50,000 के करीब स्कूली बच्चों को योग, पौधारोपण ब्लड डोनेशन कैंप, जरूरतमंद बच्चों को कापियां, उनकी फीस, राज्य स्तरीय एनएसएस के कैंप, राज्य स्तरीय एसएसए कैंप, पर्यावरण की रक्षा के लिए अनेक जागरूक कैंप आयोजित कर चुकी है। उन्होंने सरकार से मांग की है की उनकी सोसायटी ही नहीं, अपितु पूरे प्रदेश में ऐसी संस्थाओं को चिन्हित कर उन्हे विभिन्न स्तर पर कार्य आबंटित करें, जिससे संस्थाओं में अपनी सेवाए दे रहे कार्यकर्ता को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इस अवसर पर रोनित रोहन राज सीमा, जगदीश ठाकुर, मनिता आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App