जिला शिमला में 5144 युवा देंगे लिखित परीक्षा

By: Dec 5th, 2021 12:16 am

जिला में पुलिस के 158 पदों के लिए 3921 युवक,1176 युवतियोंं ने पास किया ग्राउंड टेस्ट

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
शिमला में पुलिस भर्ती के 5144 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जिला शिमला में पुलिस भर्ती के 158 पदों के लिए 12023 में से 5144 अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट पास कर लिया है। जिसमें 3921 युवकों और 1176 युवतियों ने ग्राउंड टेस्ट की प्रक्रिया पास कर ली है। इसके अलावा चालक के पदों के लिए 47 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। पुलिस विभाग की और से बकायादा ग्राउंड टेस्ट करने वाले अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की गई है।

जिला शिमला के लिए महिला, पुरुष आरक्षियों सहित चालकों के कुल 158 पदों के लिए पुलिस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इन 158 पदों में पुरुषों के 110, महिला आरक्षी के 37 पद और आरक्षी चालक के 11 पद भरे जाएंगे। पुलिस लाइन भराड्ी में 21 नवंबर से तीन दिसंबर तक पुलिस भर्ती में 3921 युवकों और 1176 युवतियों एवं चालक के पदों के लिए 47 अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती में शारीरिक परीक्षण में दौड़, शारीरिक लंबाई एवं ऊंचीकूद व लंबीकूद का टेस्ट पास किया।

ग्राउंड पास करने के बाद इन अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। वहीं, अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों को पुलिस में भर्ती होने का मौका मिलेगा
डा. मोनिका भुटुंगरू, एसपी शिमला


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App