दुर्गम क्षेत्रों के विकास को देंगे प्राथमिकता

By: Dec 6th, 2021 12:12 am

कार्यालय संवाददाता — ठियोग
जुब्बल-नावर-कोटखाई की दुर्गम पंचायतों में विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। यह बात जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने पंद्राणु और सोलंग पंचायत में जन आभार कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सीमा के साथ लगती दुर्गम पंचायतों में यदि आज सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं हैं, तो इसका श्रेय विकास पुरुषों पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की दूरगामी सोच को जाता हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि इन्ही दो महापुरुषों के नक्शे कदम पर चलते हुए मैंने भी जुब्बल-नावर-कोटखाई में हर क्षेत्र का एक समान दृष्टिकोण के साथ विकास करने का प्रयास किया है, जिसे आगे भी ज़ारी रखा जाएगा।

जुब्बल-नावर-कोटखाई में बागबानी और पर्यटन की दृष्टि से सड़कों की विशेष महत्वता को देखते हुए सड़कों को प्राथमिकता दी जाएगी। रोहित ठाकुर ने कहा कि 2012-17 के कांग्रेस कार्यकाल में सड़कों की सर्वाधिक स्वीकृति और बजट आबंटन में जुब्बल-नावर-कोटखाई अव्वल रहा हैं। उन्होंने कहा कि हाटकोटी-पौंटा सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग-707 का दर्जा पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सम्भव हो पाया जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि पौंटा-हाटकोटी राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर 1400 करोड़ रुपए खर्च होंगे और इसके बनने से बाग़वानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा। क्षेत्र और बाग़वानों की समस्याओं को विधानसभा के भीतर और सरकार के समक्ष मजबूती के साथ उठाकर हल करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। पिंद्राणु और सोलंग की जनता की समस्याओं को भी सुना और जल्द ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर निपटारा करने का आश्वासन दिया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा ने दोनों का कांग्रेस पार्टी में विश्वास व्यक्त करने पर स्वागत किया है। इस दौरान ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, पंचायत समिति के पूर्व उपाध्यक्ष संदीप सेहटा, ग्राम पंचायत पंद्राणु के प्रधान हेप्पी राणा, उपप्रधान संत राम, मोहन सिंह चौहान, ग्राम पंचायत सोलंग के प्रधान पवन, उपप्रधान मेहर सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App