पर्यटन नगरी में बढ़ी सैलानियों की चहलकदमी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—धर्मशाला
पर्यटन नगरी मकलोडगंज धर्मशाला में वीकेंड पर सैलानियों की चहलकदमी बढऩे से कोरोबारियों के चेहरे तो खिले हैं, पर व्यापारी अभी भी कह रहे हैं कि पहले वाली बात नहीं। भविष्य में हालात सुधरेंगे इसी उम्मीद के साथ सुबह अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोल देते हैं। हालांकि उन्हें इस बार व्हाइट क्रिसमस के वहाने पर्यटकों की संख्या में आने वाने दिनों में इजाफा होने की उम्मीद है। पर्यटकों की पहली पसंद मक्लोडगंज मे इस वीकेंड पर काफी संख्या में सैलानी पहुंचे। धौलाधार पर हुई बर्फबारी के बाद सैलानी उम्मीद लगा रहे थे कि आने वाले दिनों में निचले क्षेत्र में भी स्नो फॉल होगा और वह बर्फबारी का आनंद ले पाएंगे। लेकिन ऐसा न होने से पर्यटकों को मायूस होना पड़ा है।

लंबे समय तक पाबंदियों में रहने के बाद लोगों को इस बात का भी डर सता रहा है कि ओमीक्रोन वैरियंट की जो बात की जा रही है। वह आ गया तो फिर से हालात बिगड़ सकते हैं। ऐसे में तीसरी लहर से पहले लोग घूमने फिरने के साथ सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रख रहे हैं। सैलानियों की आवाजाही तो बढ़ी है लेकिन स्थानीय दुकानदारों का कहना है, कि अब पहले वाली बात नहीं रही, लॉकडाउन से पहले जैसे भीड़भाड़ की बात ही कुछ और थी, मगर फिर भी बस उम्मीद है कि शायद धीरे-धीरे माहौल पहले की तरह हो जाए।