पांगी ने ओढ़ी सफेद चादर

By: Dec 6th, 2021 12:12 am

किलाड़ में चार इंच और ऊपरी पहाडिय़ों पर एक फुट के करीब बर्फबारी हुई रिकार्ड

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
जिला के जनजातीय उपमंडल पांगी ने रविवार को बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। रविवार को पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ में चार इंच और ऊपरी पहाडिय़ों पर एक फुट के करीब बर्फबारी रिकार्ड की गई है। पांगी में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। हालांकि बर्फबारी के बीच पेयजल व बिजली व्यवस्था का दुरुस्त रहना लोगों के लिए राहत की बात है। बर्फबारी के चलते समूची पांगी घाटी के कड़ाके की ठंड की चपेट में आने से लोग घरों में दुबक कर रह गए हैं।

बर्फबारी के कारण घाटी के कई संपर्क मार्गो पर फिसलन बढऩे से ड्राइविंग भी रिस्की होकर रह गई है। रविवार को मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते घाटी के निचले हिस्सों में बारिश व ऊपरी पहाडिय़ों पर बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया। इसी बीच दोपहर बाद तापमान में गिरावट आने के चलते निचले हिस्सों में भी बर्फबारी आरंभ हो गई। पांगी में बर्फबारी का दौर जारी था। उपमंडलीय प्रशासन ने मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते लोगों से घरों से बाहर न निकलने का आह्वान किया है। उन्होंने लोगों से हिमस्ख्लन संभावित क्षेत्रों का रूख न करने का आग्रह भी किया है। मौसम विभाग की ओर से पांच दिसंबर को चंबा जिला में बर्फबारी व बारिश को लेकर जारी भविष्यवाणी बिलकुल सटीक बैठी है। रविवार को जिला के निचले हिस्सों में दिन भर मूसलाधार बारिश व ऊपरी क्षेत्रों पर बर्फबारी का दौर जारी रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App