रंगोली प्रतियोगिता में मुस्कान पहले स्थान पर

By: Dec 6th, 2021 12:12 am

ऊना कालेज में यंग वोटर फेस्टिवल में 500 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

सिटी रिपोर्टर-ऊना
राजकीय महाविद्यालय ऊना में यंग वोटर फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन अधिकारी सीपाल रासु ने की। कार्यक्रम में निर्वाचन और वोट के महत्त्व पर आधारित विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें एनवाईके वालंटियर सहित लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने अपने फोन पर चुनाव आयोग की वोटर हेल्पलाइन ऐप भी डाउनलोड की और दस नए मतदाताओं को मौके पर मतदाता पहचान पत्र प्रदान किए गए।

इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी सीपाल रासु ने कहा कि 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कम मतदाता पंजीकृत होने पर चिंता जताते हुए इस आयु वर्ग के युवाओं का आह्वान किया कि पहली जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा शीघ्र अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा लें। बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि गरुड़ ऐप के माध्यम से मतदाता सूचियों से संबंधित डाटा के क्लेशन और वैरिफिकेशन के कार्य में तेजी लाएं। इस अवसर पर एडीसी डा. अमित कुमार, एसडीएम ऊना डा. निधि पटेल, एसडीएम अंब मनेश यादव, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, एसडीएम हरोली विकास शर्मा, उच्च शिक्षा उपनिदेशक जनक सिंह, डीवाईएसओ कुलदीप शर्मा, डा. सुभाष शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन वीना डोगरा, नायब तहसीलदार रतनजीत सिंह और सुरेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे। निर्वाचन से जुड़ी जानकारियों पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगता में मुस्कान प्रथम, अंजलि, आंचल व जसप्रीत ने दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि मनीषा, रिया व भावना तीसरे स्थान पर रहीं। स्लोगन प्रतियोगिता में कंचन पहले, मनीषा देवी दूसरे और तृप्ता तीसरे स्थान पर रहीं। जबकि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अरुण प्रथम, गणेश द्वितीय और आभारिका व दीक्षा तृतीय स्थान पर रहीं। इस दौरान निर्वाचन पर आधारित प्रश्न भी पूछे गए जिनका सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा बहडाला और सलोह स्कूल के विद्यार्थियों ने स्किट प्रस्तुत की जिसमें बहडाला स्कूल प्रथम और सलोह स्कूल दूसरे स्थान पर रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App