सांगला घाटी में खुला लक्कड़ बैंक

By: Dec 6th, 2021 12:12 am

ठंड से नहीं ठिठुरेंगे लोग, जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने की शुरुआत

हरि सिंह नेगी — सांगला
जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर के सांगला में जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी की अध्यक्षता में रविवार को लकड़ बैंक की शुरुआत की गई। लक्कड़ बैंक द्वारा कांग्रेस कमेटी जरूरतमंद लोगों के सहायता के लिए लकड़ी का प्रावधान करेगी।

जिले में डिपुओ में समय पर पर्यापत मात्रा में बालन लकड़ी उपलब्ध नहीं होने से किन्नौर कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उमेश नेगी की अध्यक्षता में किन्नौर कांग्रेस के बेनर तले जिले के लकड़ बैंक की शुरुआत की गई। नेगी ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य जिला मुख्यालय रिकांगपिओ, स्पीलो, पूह और जिले के विभीन्न ग्रामीण क्षेत्रों में रहेगा, जहां पर प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और वन विभाग लोगो को बालन लकड़ उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। जिले के उन क्षेत्रों में जिला कांग्रेस कमेटी जरूरतमंद लोगों को लकडिय़ां उपलब्ध करवाएगी ताकि जिले के लोगों को सर्दियों के दिनों में लकडिय़ों के बगैर कंपकपा देने वाली सर्दियों की सर्द रातें ठंड में काटना न पडें़। इस अवसर पर को-आपरेटिव बैंक निर्देशक हिमाचल प्रदेश पीतांबर दास नेगी, पूर्व प्रधान सांगला सचिन नेगी, सांगला वैली कांग्रेस कमेंटी अध्यक्ष अंकुश नेगी, उपाध्यक्ष विनेश नेगी, महासचिव सदीप नेगी, सचिव शशीकांत नेगी, लंबरदार जगजीत सिह नेगी,ग्राम कांग्रेस कमेंटी अध्यक्ष बटसेरी त्रिलोक सिह,सचिव थैमगारंग चंद्र गोपाल नेगी, सेवादल उपाध्यक्ष किशोर कुमार नेगी,मनोज नेगी मनजीत नेगी सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App