सोलन के डाक्टरों को सम्मान

By: Dec 6th, 2021 12:20 am

कोविड-19 टीकाकरण में सराहनीय काम करने के लिए किए सम्मानित, बिलासपुर में डाक्टर गगनदीप राजहंस को नवाजा

सिटी रिपोर्टर-सोलन
जनगणना के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज की लक्ष्य प्राप्ति पर कार्यक्रम अधिकारी डा. गगनदीप राजहंस को कोविड-19 काल में उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए बिलासपुर में सम्मानित किया गया। कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज की लक्ष्य प्राप्ति में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम जिला के बिलासपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान के प्रांगण में आयोजित किया गया। इसमें डा. गगन को कोविड-19 काल में सराहननीय भूमिका निभाने हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. मनसुख मांडविया, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा के्रंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।

सोलन जिला में भी इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर सोलन में अन्य चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया। कोविड-19 टीकाकरण की दिशा में सराहनीय कार्य के लिए नेत्र शल्य चिकित्सक डा. सुमित सूद, जिला कार्यक्रम अधिकारी सोलन डा. शालिनी पुरी एवं डा. वीके गोयल, जिला सलाहकार सोलन डा. शालू राठौर, खंड चिकित्सा अधिकारी अर्की डा. राधा शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर डा. अमित रंजन, खंड चिकित्सा अधिकारी सायरी डा. संगीता उप्पल, स्वास्थ्य शिक्षिका सोलन सुषमा शर्मा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन के निजी सहायक ललित शर्मा को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना, शिक्षा एवं सम्प्रेषण ब्यूरो द्वारा जिला के सभी चिकित्सा खंडों को 1500 कोरोना टीकाकरण प्रशंसा प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। चिकित्सा खंड सोलन को 150, चिकित्सा खंड अर्की को 290, चिकित्सा खंड धर्मपुर को 275, चिकित्सा खंड चण्डी को 230, चिकित्सा खंड नालागढ़ को 325 तथा चिकित्सा खंड सायरी को 230 कोरोना टीकाकरण प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयेग के अध्यक्ष प्रो. वीरेेंद्र कश्यप, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डा. राजेश कश्यप, भाजपा जिला महामंत्री नंद राम कश्यप, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री भरत साहनी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शीला, पार्षद मीरा आनंद, अन्य पार्षद, उपमंडलाधिकारी सोलन अजय यादव तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डा. राजन उप्पल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, चिकित्सक तथा पैरा मेडिकल कर्मी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App