हरिपुर संडोली को 25 लाख की सड़क

By: Dec 6th, 2021 12:21 am

दून के विधायक परमजीत पम्मी ने रखी संपर्क मार्ग की आधारशिला

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बद्दी
दून विधायक परमजीत पम्मी ने रविवार को ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली में 25 लाख से बनने वाले सड़क मार्ग की आधारशिला रखी। वहीं खाबडिय़ा संडोली में पांच लाख की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी भवन जनता का सर्मपित किया। ग्रामीणों ने दून विधायक का इन सौगातों के लिए आभार जताया और पंचायत में आगमन पर भव्य स्वागत किया। दून विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है।

संडोली पंचायत में भाजपा सरकार के साशन काल में करोड़ों के विकास कार्य हुए हंै,25 लाख से बनने वाली सड़क जो कि एनएच मार्ग से खाबडिय़ां संडोली तक बनेगी, अगर इसमें और अधिक धन की आवश्यकता होगी, तो वह भी उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकार ने हल्के में विकास के सभी रिकार्ड तोड़े हंै। पूर्व सरकारें मांगने पर भी विकास नही करती थी जबकि हमने घरद्वार पर विकास करवाया है। पंचायत प्रधान बेबी रानी ने विधायक का स्वागत करते हुए मांग पत्र भी उन्हें सौंपा। इस अवसर पर जल प्रबंधन बोर्ड के वाइस चेयरमैन दर्शन सैणी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मिशन 2022 व के लिए जुट जाएं। सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाएं ताकि सभी वर्गों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन दर्शन सैणी, पंचायत प्रधान बेबी रानी, राज कुमार सडोली, पूर्व प्रधान सोनी, पार्षद संतोष, बददी वर्धमान मार्केट के प्रधान जसवंत राय, संजय राय, पूर्व प्रधान भाग सिंह, मातु राम, गुरमुख सिंह, गुरदेव सिंह, इंद्र जीत, रिंकू, काली, रमेश, जोगिंद्र सिंह, अजमेर सिंह, छज्जू राम, मान सिंह, दलेल सिंह, दलीप चक्का, बलजिंदर सिंह, बालकृष्ण, गुरपाल सिंह, हेम राज राणा, तरसेम चौधरी, सिमरो देवी, निर्मल, परमला, पिंकी, अमरो, सरोज, सोना व अन्य ग्रामीण हाजिर रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App