कोटकपूरा-जैतो को 15-15 करोड़, बरगाड़ी में विशाल रैली के दौरान मुख्यमंत्री चन्नी ने विकास कार्यों को दी सौगात

By: Dec 1st, 2021 12:06 am

बरगाड़ी में विशाल रैली के दौरान मुख्यमंत्री चन्नी ने विकास कार्यों को दी सौगात

चंडीगढ़, 30 नवंबर (मुकेश संगर)

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को बरगाड़ी में बेअदबी की घटना और इसके नतीजा के तौर पर बहबलकलां और कोटकपूरा में घटी गोलीबारी की घटना के लिए बादलों को जि़म्मेदार ठहराया। मुख्यमंत्री मंगलवार को कोटकपूरा की नई अनाज मंडी में बड़ी रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने कोटकपुरा और जैतो विधानसभा हलकों के सर्वपक्षीय विकास के लिए 15-15 करोड़ रुपए देने का ऐलान भी किया। अपनी सरकार के रुख को दोहराते हुए चन्नी ने कहा कि उनकी सरकार के सभी वादे सिफऱ् दो महीनों के दौरान हकीकत में बदल गए हैं। चन्नी ने कहा कि केजरीवाल एक धोखेबाज़ है और उसके ऐलान और स्कीमों का वास्तव में दिल्ली में भी लोगों को कोई फायदा नहीं, इसलिए पंजाब तो बहुत दूर की बात है।् उन्होंने कहा कि दिल्ली में 400 यूनिट तक मुफ़्त बिजली का ऐलान एक ड्रामेबाज़ी के अलावा और कुछ नहीं है।

परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग ने लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि बादलों की बसों को रोकने की कभी किसी ने हिम्मत नहीं की और उनकी सरकार ने न सिफऱ् सभी ग़ैर.कानूनी बसों को बंद कर दिया है,बल्कि ऐसी 135 बसों को कब्ज़े में लेकर राज्य के खजाने को 14 करोड़ रुपए का लाभ भी दिलाया। समागम की शुरूआत के मौके पर मार्कफैड पंजाब के चेयरमैन और फरीदकोट से विधायक कुशलदीप ढिल्लों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और फरीदकोट में विकास कामों के लिए ग्रांटों की मांग की। फरीदकोट से संसद मैंबर मुहम्मद सदीक ने भी रैली को संबोधन किया और जैतो के एक अस्पताल को अपग्रेड करने की मांग की जिसको मुख्यमंत्री ने उपयुक्त मंजूरी दे दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App