विकास कार्यों पर खर्च 15.30 लाख

By: Dec 8th, 2021 12:54 am

निजी संवाददाता-झंडूता
विधायक जीतराम कटवाल ने ग्राम पंचायत हीरापुर के गांव जड़ोल बस्ती, अपर हीरापुर व कसेह वार्ड-पांच के लोगों की जनसमस्याओं को सुना तथा अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर किया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत हीरापुर में 15 लाख 30 हजार रुपए विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किए गए तथा विभिन्न सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को पहुंचाया गया। विधायक ने बताया कि गेहड़वीं क्षेत्र में प्रत्येक घर को समुचित जल सुविधा मुहैया करवाने के लिए में 19 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। गेहडवीं क्षेत्र की नौ ग्राम पंचायतों की पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए 19 करोड़ रुपए की स्कीम के अंतर्गत कारहवीं नाले से गोबिंदसागर झील से प्रतिदिन 30 लाख लीटर पेयजल उठाया जाएगा। इस पेयजल योजना के तहत पंचायतो में 40 जल भंडारण टैंकों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 पेयजल भंडारण टैंकों का निर्माण पूरा हो चुका है। पेयजल पाइप बिछाने कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने बताया कि नौ पंचायतों के लगभग 60 गांव के 30 हजार ग्रामीणों की प्यास इस योजना से बुझेगी। सलासी से हीरापुर सड़क पर दो करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए गए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह चंदेल, ग्राम पंचायत प्रधान प्रताप ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी कमलकांत, एसडीओ जल शक्ति विभाग मस्त राम चौहान, एसडीओ लोक निर्माण विभाग नितेश शर्मा, वार्ड सदस्य सुरेंद्र, शांता शर्मा, कैप्टन धर्म दास, राजेंद्र कुमार, हुकम सिंह ठाकुर व रूपलाल सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App