एंबुलेंस रोड को दिए 2.50 लाख रुपए

By: Dec 7th, 2021 12:55 am

स्वास्थ्य-आयुष मंत्री डाक्टर राजीव सहजल ने मसूलखाना-डुगला संपर्क मार्ग के लोकार्पण के बाद की घोषणा

मुकेश कुमार-सोलन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डाक्टर राजीव सहजल ने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन को समय पर लाभान्वित करने के लिए कृतसंकल्प है। डाक्टर सहजल सोमवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जंगेशू में मसूलखाना-डुगला संपर्क मार्ग का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस संपर्क मार्ग से क्षेत्र के दो गांवों की जनसंख्या लाभान्वित होगी। डाक्टर सहजल ने इस अवसर पर आश्वासन दिया कि क्षेत्र की विभिन्न मांगों को चरणबद्ध आधार पर शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के चाहा से बोच माता मंदिर तक रोगी वाहन (एंबुलेंस) मार्ग के निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की पेयजल संबंधी समस्याओं का शीघ्र निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शीघ्र ही क्षेत्र के लिए 103 करोड़ रुपए की प्रस्तावित पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि रविवार को बिलासुपर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओपीडी का शुभारंभ हुआ।

एम्स के माध्यम से प्रदेश के लोगों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी तक के कार्यकाल में 1600 चिकित्सकों को नियुक्ति दी हैं ताकि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। आयुष मंत्री ने कहा कि जन-जन के सहयोग, चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मियों एवं अन्य के द्वारा किए गए सतत प्रयासों के कारण हिमाचल प्रदेश कोविड-19 महामारी का सफलतापूर्वक सामना कर पाया है। सभी के सतत प्रयासों के कारण ही हिमाचल देश का ऐसा पहला राज्य बना है जहां कोविड-19 की दूसरी डोज भी सभी पात्र व्यक्तियों को लग चुकी है। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य दर्पणा ठाकुर, ग्राम पंचायत जंगेशू की प्रधान ब्यासा देवी, उप प्रधान राजेंद्र ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य करनैल सिंह, उपमंडलाधिकारी कसौली डाक्टर संजीव, खंड विकास अधिकारी धर्मपुर सुभाष व अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोहर लाल उपस्थित रहे।
…(एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App