चिंतपूर्णी में 20 हजार ने टेका माथा

भक्तोंं की संख्या को देखते हुए सुबह पांच बजे ही खोल दिए मंदिर के कपाट

नगर संवाददाता-चिंतपूर्णी
धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में रविवार को 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन पिंडी की पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं की आमद को देखते हुए मंदिर के कपाट सुबह पांच बजे ही दर्शनों के लिए खोल दिए गए थे। लेकिन दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की डबल लाइन पुराना बस अड्डा पार कर चुकी थी। वहीं, दर्शन पर्ची काउंटरों पर भी श्रद्धालु दर्शन पर्ची लेने के लिए भारी तादाद में लाइनों में खड़े रहे। रविवार को लाइन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए होमगार्ड के प्लाटून कमांडर के साथ होमगार्ड के जवानों ने कड़ी मशक्कत करते हुए लाइन व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखा।

किसी भी श्रद्धालुओं को बिना दर्शन पर्ची के और न ही बिना मास्क मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही थी मंदिर में दर्शन करने के लिए दो गज की दूरी तय की गई है। लेकिन यहां तो एक इंच का फासला भी दिखाई नहीं दे रहा। हालांकि श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण गृहरक्षकों को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही थी। प्लाटून कमांडर लिफ्ट और लाइन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए होमगार्ड के जवानों को बार-बार दिशा निर्देश दे रहे थे। रविवार को मंदिर मार्ग पर वाहनों के आने-जाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहा सड़क पर श्रद्धालुओं की लाइने लगने के कारण किसी भी वाहन को बैरियर से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी हालांकि रविवार को सुबह करीब दस बजे मोगा धर्मशाला के समीप काफी देर तक जाम लगा रहा। पुलिस ने जाम खुलवाने के बाद सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी कार्यवाहक एसएचओ रछपाल सिंह ने बताया कि सभी पुलिस कर्मचारियों को व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए थे। जिस कारण श्रद्धालुओं और दुकानदारों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।